लड़की हैं इसका मतलब ये नहीं कि आपके मुंह से हमेशा डर की चीख की निकले। आप भगा भी सकती हैं और डरा भी सकती हैं। हिम्मत आपके भीतर से आएगी और ताकत मिलेगी कसरत से। आज हम आपको उन 5 एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जो महिलाएं आमतौर पर नहीं करतीं, जबकि ये पांचों कसरतें विदेशों में बहुत पॉपुलर हैं। अगर आप इन एक्सरसाइज को नहीं करतीं तो आज ही इन्हें शुरू कर दें। शुरुआत में सभी कसरतें आपको कठिन लगेंगी मगर वो महज 30 दिन की बात है। उसके बाद आपको इन्हें करने में मजा आने लगेगा और इनसे खूब फायदा भी होगा।

माउंटेन क्लांइबर (Mountain climber exercise) – ये कार्डियोवस्कुलर ट्रेनिंग की बहुत अहम कसरत है। फैट काटने और बॉडी को फिट रखने में लाजवाब है। ये लड़कियों को मर्दानी बनाती है। इसे समझना और करना दोनों आसान है। इसके लिए आपको किसी मशीन की जरूरत नहीं है। आप घर पर भी इसे कर सकती हैं। तस्वीर को ध्यान से देख लें। पैरों को जितनी तेजी से आगे पीछे चलाएंगी उतनी ही पावर फुल हो जाएगी यह एक्सरसाइज। इसमें वैसे तो एक पैर आगे एक पैर पीछे की मूवमेंट चलती है मगर आप चाहें तो दोनों पैर एक साथ आगे और फिर दोनों पैर एक साथ पीछे फेंक कर भी इसे कर सकती हैं।

कैटल बैल स्विंग (Kettle bell swing) – फैट कम करने, कमर मजबूत करने और एब्स बनाने वाली एक्सरसाइज है कैटल बैल स्विंग। जो अपनी बॉडी को शेप देना चाहते हैं वो इस कसरत को जरूर जरूर करते हैं। यह डंबल के साथ भी हो सकती है। इसे करने के लिए आपको जिम की जरूरत तो नहीं मगर हां एक हैवी डंबल या कैटल बैल चाहिए होगी।

पुश अप्स (pushups) – ज्यादातर महिलाएं इसे इसलिए नहीं करतीं क्योंकि ये आसानी से होती नहीं है। मगर चेस्ट को अच्छी शेप देने में इसका कोई जवाब नहीं। इसे करने के लिए आपको किसी औजार की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपके बॉडी वेट से हो जाएगी। आपसे अगर ये नहीं होती तो इसे हल्की बनाने का जुगाड़ भी है या तो घुटनों के बल पर पोजीशन बना लें या फिर हाथों को किसी ऊंची जगह पर रख लें। इसे करना आसान हो जाएगा, जब प्रैक्टिस हो जाए तो फिर नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं। कैसे करें सही ढंग से पुश अप्‍स।

वन डंबल स्क्वेट (one dumbbell squat) – यह कसरत पैरों और कमर के लिए है। कमर के नीचे की शेप बनाने में बहुत मदद करती है वन डंबल स्क्वेट। इस एक्सरसाइज को आप घर पर भी कर सकती हैं। आपको बस एक हैवी डंबल की जरूरत होगी। अगर वो नहीं है तो ये कसरत किसी गमले से भी हो सकती है। कैसे करें वन डंबल स्क्वेट।

बॉक्स जंप (Box jumb)– इस कसरत से वो लड़कियां डरती हैं जो आगे भी जीवनभर डरना चाहती हैं। जो डर पर जीत पाना चाहती हैं वो इस कसरत को बड़े शौक से करती हैं। ये कसरत पूरी बॉडी का वर्कआउट है। इसे टफ या हल्का बनाना आपके हाथ में है। इसे करने के लिए जिम की जरूरत नहीं है। अपने मन से संकोच निकालें और ट्राई करें कुछ दिन में आपको सचमुच आनंद आने लगेगा।

आमतौर पर इन सभी कसरतों के तीन से चार सेट काफी होते हैं। रैप आप अपनी क्षमता के हिसाब से तय कर सकती हैं। हालांकि इन सभी कसरतों में रैप की गिनती 12 के आसपास होनी चाहिए।

स्रोत: http://www.bodylab.in/