एंडूरा मास के 14 साइड इफेक्ट

विज्ञापन के मामले में एंडूरा मास (Endura mass) का कोई जवाब नहीं। हर अखबार और लोकल चैनलों पर इसका एड आता है। ये इस प्रोडक्ट की एक खासियत है कि ये हर जगह दिखता और हर जगह बिकता है। हमसे अक्सर लोग एंडूरा मास (Endura mass) के पर राय मांगते हैं, कि इसका इस्तेमाल करें या न करें। हम अपने एक्पीरियंस और जानकारी की बदौलत उन्हें सलाह भी देते हैं। सवालों की गिनती बढ़ने लगे तो हमने सोचा क्यों न इसपर इस लेख ही तैयार कर लिया जाये जहां हम पूरी जानकारी एक जगह रख सकें। इससे यूजर को भी पूरी इनफॉर्मेशन मिल पाएगी और हमें भी बार बार एक ही बात नहीं लिखनी होगी। एंडूरा मास के फायदे क्या हैं इसका विज्ञापन तो कंपनी जोरशोर से कर ही रही है। कोई फौज में भर्ती हो गया तो किसी की शादी तय होगी, तो किसी को गर्लफ्रेंड मिल गई। यहां हम एंडूरा मास के साइड इफेक्ट पर बात करेंगे। इन्हें जानने के बाद आपको यह फैसला लेने में मदद मिलेगी कि यह प्रोडक्ट आपके कितने काम है। इसकी कमियां जानने के लिए हमने खुद इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया, इंटरनेट पर मौजूद लोगों के रिव्यू पढ़े और हमारी अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया।

Endura mass ke side effects

1 एंडूरा मास के सभी विज्ञापन वेट गेन से जुड़े हैं। इस प्रोडक्‍ट के विज्ञापन की बेस लाइन ही ये है कि यह वजन बढ़ाने में मदद करता है। जो भी प्रोडक्‍ट वजन बढ़ाने में मदद करता है वो वेट गेनर होता है और हर वेट गेनर के अपने फायदे व नुकसान होते हैं तो जो साइड इफेक्ट किसी भी वेट गेनर के होते हैं वो एंडूरा मास के भी होंगे।

2 ये प्रोडक्‍ट बॉडी बिल्‍डिंग के लिए नहीं है। सौ ग्राम एंडूरा में आपको करीब 15 ग्राम प्रोटीन ही मिल पायेगा। अगर आप इसका इस्‍तेमाल करके बॉडी बिल्‍डिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह सही नहीं है, क्‍योंकि बॉडी बिल्‍डिंग में हाई प्रोटीन वाले सपलीमेंट का इस्‍तेमाल किया जाता है। अगर आप बॉडी बिल्डिंग में इसका इस्तेमाल करेंगे तो मसल्स बने या न बनें लेकिन हां फैट जरूर जमा कर लेंगे।

3 किसी भी वेट गेनर को लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने से हार्मोनल इंबैलेंस हो सकता है। आमतौर पर इसके लक्षण में बेचैनी, मूड बदलते रहना, तनाव, थकान, डिप्रेशन व महिलाओं के चेहरे पर बाल आना शामिल है।

4 जब भी आप कोई ऐसी चीज खाते हैं जो फूड नहीं है तो उसे हजम करने के लिए आपके लिवर को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। थोड़े से वेट गेनर में बहुत सारी कैलोरी होती है, उसे संभालने और सही ढंग से इस्‍तेमाल करने के लिए लिवर को एक्‍स्‍ट्रा बोझ उठाना पड़ता है जो उसकी सेहत के लिए ठीक नहीं होता। आमतौर पर गेनर के इस्‍तेमाल से हाजमा बिगड़ जाता है, पेट फूल जाता है और आपके बाउल की मूवमेंट बदल जाती है।

5 गेनर लेने के बाद बॉडी का ब्‍लड शुगर लेवल अचानक बढ़ जाता है। इसकी वजह होती है हाई ग्‍लेसेमिक इंडेक्‍स कार्बोहाइड्रेट। एंडूरा मास लेने से बॉडी का ब्‍लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। ब्‍लड शुगर का लेवल बढ़ने से मसल्‍स को नुकसान पहुंचता है।

6 गेनर लेने से आप मसल्‍स नहीं गेन करते। ज्‍यादातर युवा जिम जाते हैं और ये सोचते हैं एंडूरा मास से बॉडी बनेगी, जबकि ऐसा नहीं है। ज्‍यादा कार्ब फैट बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है। तो इसे लेने से आपके मसल्‍स बनने की बजाये कि आप फैट गेन करने लगते हैं।

7 एंडूरा में सोया प्रोटीन होता है। सोयाबीन से टेस्‍टोसटेरोन का लेवल कम होता है। टेस्‍टोसटेरोन का लेवल कम होने से जिम में आपकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और जिम ही क्‍यूं बिस्‍तर पर भी आपकी परफॉर्मेंस कम हो सकती है।

8 आमतौर पर अपने सपलीमेंट को पॉपुलर बनाने के लिए लोग उसमें थोड़ा बहुत स्‍टेरायड मिला ही देते हैं। हम ये तो नहीं कह रहे कि एंडूरा मास में स्‍टेरॉइड है मगर सपलीमेंट में इसकी मिलावट कोई नई बात नहीं है।

9 जिन लोगों को दूध से परेशानी होगी या जिनका पेट ठीक नहीं रहता उन्‍हें एंडूरा से परेशानी होगी। क्‍योंकि इसमें सोयाबीन के प्रोटीन का इस्‍तेमाल होता है और सोयाबीन सबको सूट नहीं करता। पेट में गैस की दिक्‍कत तो हमने खुद महसूस की है। अगर आपको यह प्रोडक्‍ट सूट नहीं किया तो चेहरे पर पिंपल निकल सकते हैं। दूध और सोयाबीन दोनों ही ऐसे फूड हैं जिनमें एलर्जिक रिएक्‍शन होता है।

10 कार्ब का लेवल हाई होने के चलते इससे कई बार चेहरे पर सूजन जैसी आ जाती है। हालांकि जब आप इस्‍तेमाल छोड़ देंगे तो गाल वापस अपनी शेप में आ जाएंगे।

11 हाई शुगर लेवल के चलते बाल झड़ने की समस्‍या पैदा हो सकती है।

12 अगर एंडूरा मास या कोई भी और सपलीमेंट लेने के बाद अचानक से आपका वजन बढ़ने लगे, गाल फूलने लगें या भूख बहुत बढ़ जाये तो उस सपलीमेंट पर शक करें, हो सकता है वो प्रोडक्‍ट नकली हो और उसमें खतरनाक किस्‍म की दवायें मिली हों। कोई भी सपलीमेंट चाहे किसी भी कंपनी का क्‍यों न हो चमत्‍कार नहीं करेगा। गेनर असर करने में वक्‍त लेता है।

13 अगर आप दुबले पतले हैं और आधा किलो या एक किलो का एंडूरा मास लेकर रिजल्‍ट पाने की सोच रहे हैं तो हम आपको यही कहेंगे कि यह सुनहरा सपना न देखें।

14 कोई भी सपलीमेंट केवल सपलीमेंट होता है वो कभी भी असली फूड की जगह नहीं ले सकता। अगर आप एंडूरा मास की बदौलत ही वजन बढ़ाने की कोशिश करेंगे तो आपको नतीजे नहीं मिल पायेंगे क्‍योंकि उम्‍दा डाइट के बिना कोई सपलीमेंट काम नहीं करता। हमने आपको Endura mass ke side effects के बारे में काफी जानकारी दे दी है, जिसकी मदद से आप यह तय कर पायेंगे कि आपको एंडूरा का इस्तेमाल करना है या नहीं।

स्रोत: http://www.bodylab.in/

Bodybuilding Supplements